



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- राज राजेशवरी शिक्षा महाविद्यालय भोटा, गांव छोड़ब, जिला हमीरपुर में दीपावली के उपलक्ष्य में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
कार्यक्रम समन्वयका तनुजा ने छात्रों के छः समूह बना कर रंगोली प्रतियोगिता का आगाज किया।



छात्रों ने सुन्दर रंगोली बनाई जिसमें प्रथम स्थान ज्योति एंड फ्रेंडस (डीÛ एलÛ एडÛ) ने , द्वितिय स्थान वंशुमनी एंड फ्रेंडस (बीÛ एडÛ) ने व तृतीय स्थान रिया एंड फ्रेंडस (बीÛ एÛ) नेे प्राप्त किया।



कालेज कमेटी के चेयरमैन मनजीत सिंह ने प्रशिक्षु अध्यापकों को कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के द्वारा हमारी संस्कृति की पहचान होती है व विद्यार्थियों को इस तरह की पाठ्य सहभागी क्रियाओं में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए।
कालेज कमेटी के चेयरमैन मनजीत सिंह ने सभी प्रशिक्षु अध्यापकों व अध्यापकों को मिष्ठान बांटकर दीपावली की बधाई दी।

इस कार्यक्रम के अवसर पर कालेज कमेटी के चेयरमैन मनजीत सिंह ने बच्चों को रचनात्मक कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया।
इस उपलक्ष्य पर काॅलेज के बीÛ एडÛ, डीÛ एलÛ एडÛ के प्रशिक्षु अध्यापक, बीÛ एÛ के छात्र व समस्त स्टाॅफ उपस्थित रहा।
















Total Users : 115055
Total views : 173650