



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- दरिद्र नारायण सेवा ट्रस्ट द्वार संचलित वृद्ध आश्रम कृष्णा नगर हमीरपुर में मासिक सहायता कार्यक्रम के अंतरगत बैठक करनाल कर्म सिंह वर्मा की अध्यक्षा में सम्पन्न हुई।

जिसमें पाबन दिवाली के शुभ अवसर वंचित परिवार के बच्चों को शिक्षा हेतु, 13 बच्चों को 15000 की सहयोग राशि प्रदान की गई, जिनका विवरण इस प्रकार हैl


सुनीता देवी अमरोह निर्मला देवी कोट मूही ममता देवी जानियारा विद्या देवी कोट रीना देवी कंगरी सिबी देवी दरवाली कमलेश झानियारी रीना कुमारी कंगरी गुड्डी देवी कंगरी कुमारी अनुपमा टीकर आशा कुमारी हमीरपुर सीमा देवी बडू कशिश शर्मा बलोह राजन कुमार l



इस अवसर पर दरिद्र नारायण सेवा ट्रस्ट द्वार संचलित वृद्ध आश्रम ट्रस्ट द्वार संचलित वृद्ध आश्रम के संचालक मंडल के सदस्य तिलकराज शर्मा विजयपाल अमित ठाकुर संजू बाबा विशेष रूप से उपस्थित रहे बैठक के अंत में संचालक मंडल और ट्रस्ट के प्रधान मिलाप सिंह द्वार सभी पात्रो , संचालक मंडल के सदस्यों का और सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया और उन्हें दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ निवेदित परिजन

















Total Users : 115250
Total views : 173978