





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में लौहपुरुष सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ कर खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएँ दीं व कहा कि खेल सिर्फ़ मनोरंजन का ही नहीं बल्कि ख़ुद को फिट रखने का सबसे सरल माध्यम है और मोदी ने भी युवाओं से यही आह्वाह्न किया है कि वो कम से कम एक घंटा खेल के मैदान में बिताएँ।
मोदी का आह्वाह्न, एक घंटा खेल के मैदान में बिताएँ युवा: अनुराग ठाकुर



अनुराग ठाकुर ने कहा “ खेल सिर्फ़ मनोरंजन का नहीं बल्कि ख़ुद को फिट रखने का सबसे सरल माध्यम है। आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं और नागरिकों को फिटनेस की ओर प्रेरित करने के लिए ‘एक घंटा खेल के मैदान में’ का आह्वाहन किया है।




जिन राष्ट्रनायक लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के स्मृति में इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है संयोग से 5 दिन बाद अर्थात 31 अक्टूबर को उनका जन्म दिवस भी है । यह सरदार पटेल की 150वाँ जन्मदिवस है और केंद्र में मोदी सरकार से लेकर पूरे देशभर में सरदार पटेल के 150 वें जन्म दिवस के अवसर पर आयोजन की तैयारी है”

अनुराग ठाकुर ने कहा “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सक्षम नेतृत्व में देश बदल रहा है। अब चाहे यह देश की आर्थिक उन्नति की बात हो या फिर खेल में प्रगति की भारत ने वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनायी है।


खेल के क्षेत्र में 2014 से लेकर अब तक मोदी सरकार ने जो फैसले लिए उसका एक ही उद्देश्य रहा है, और यह उद्देश्य भारत को वैश्विक खेल शक्ति बनाना। हमारा लक्ष्य है भारत को पाँच वैश्विक खेल महाशक्ति के रूप में स्थापित करना।
हमने 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है और खेल में विकास के बिना यह संकल्प अधूरा है। और प्रधानमंत्री मोदी की सरकार इस संकल्प की सिद्धि के लिए काम कर रही है क्योंकी हमारे पास निति भी है और नीयत भी है”
आज देश भर में सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत की जा रही है मगर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए ये आयोजन नया नहीं है। पूर्व में सांसद खेल महाकुंभ नाम से इस आयोजन के 3 संस्करण में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के हज़ारों खिलाड़ी पहले ही भाग ले चुके हैं।
यह आयोजन ज़मीनी स्तर पर मौजूद खेल प्रतिभाओं को ढूढ़ने, उन्हें अवसर देने व निखारने का मंच है जहां से वो राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने गाँव अपने प्रदेश का मान बढ़ा सकें। ऐसे खेल आयोजनों से खेल व खिलाड़ी आगे बढ़ते हैं साथ ही में स्पोर्टिंग कल्चर व यूथ लीडरशिप को भी बढ़ावा मिलता है।

खेलों में भाग लेने से खिलाड़ियों का शारीरिक व मानसिक विकास तो होता ही साथ में उनके अंदर नेतृत्व करने के गुण का विकास होता है। मेरा सदा से प्रयास रहा है कि हिमाचल के खिलाड़ियों को खेलने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा प्लेटफ़ार्म मिले व उनकी सुविधाओं में बढ़ोत्तरी हो“




















































Total Users : 112408
Total views : 169499