





भोटा/हमीरपुर :- झंडूता विधानसभा क्षेत्र के मंडी भराड़ी पुल के पास आज (26/10/25) को एक युवक ने पुल से छलांग लगा दी।
घटना को एक राहगीर ने अपनी आंखों से देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।



पुलिस थाना झंडूता की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और तलाश जारी है।



मिली जानकारी के अनुसार युवक अंबोह (भोटा) का रहने वाला है और बद्दी में नौकरी करता था।
घटनास्थल के पास HP 21C 8808 नंबर की बाइक मिली है, जो राजीव कुमार पुत्र जागीर सिंह, गांव अंबोहा, तहसील बड़सर, जिला हमीरपुर के नाम दर्ज है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Post Views: 214





















































Total Users : 112402
Total views : 169492