



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- बीड बगेहड़ा स्कूल में आज किशोरावस्था दिवस बड़े उत्साह और जागरूकता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्थानीय सरकारी विद्यालय में पहुंचकर विद्यार्थियों को किशोरावस्था से जुड़ी स्वास्थ्य, स्वच्छता और जीवनशैली संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं।

कार्यक्रम की अगुवाई डॉ. सुरिंदर सिंह डोगरा ने की। उनके साथ सुपरवाइज़र रविंद्रा देवी, सीएचओ इंदु, एफएचडब्ल्यू रुचि राणा, आशा वर्कर सीमा व रंजना, तथा स्वास्थ्य विभाग के सदस्य शौरभ ठाकुर भी उपस्थित रहे।



विद्यालय की प्रधानाचार्या वंदिता शर्मा के नेतृत्व में इस अवसर पर एक भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने किशोरावस्था के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक पहलुओं पर अपने विचार व्यक्त किए।




कार्यक्रम का उद्देश्य था, किशोरों को यह समझाना कि यह उम्र जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दौर है, जिसमें सही दिशा, संतुलित आहार, स्वच्छता और सकारात्मक सोच अत्यंत आवश्यक होती है।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों में आत्मविश्वास और उत्साह का संचार हुआ।

डॉ. सुरिंदर सिंह डोगरा ने कहा कि “किशोरावस्था वह समय है जब व्यक्तित्व का निर्माण होता है। इस समय बच्चों को सही मार्गदर्शन और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता देना समाज की जिम्मेदारी है।”
















Total Users : 115049
Total views : 173638