





शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :- शिमला नागरिक सभा क्षेत्रीय कमेटी संजौली ने ,संजौली क्षेत्र में आम जन को आ रही समस्याओं लेकर जोरदार प्रदर्शन किया । प्रदर्शन को अध्यक्ष जगमोहन ठाकुर ,सचिव विवेक कश्यप,संजली कमेटी के संयोजक पवन शर्मा, सह संयोजक अंकित दुबे व पूर्व अध्यक्ष विजेंदर मेहरा ने संबोधित किया

संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि संजौली उपनगर शिमला शहर का महत्वपूर्ण हिस्सा है जहां हर तबके का आदमी रहता है शहर है महत्वपूर्ण क्षेत्र होने के कारण इस क्षेत्र में छात्र, नौजवान , सरकारी मुलाजिम , प्राइवेट क्षेत्र में काम करने वाला मुलाजिम , छोटा व्यापारी बड़ी संख्या में रहता है , इतनी बड़ी संख्या होने के बावजूद संजौली क्षेत्र मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।



सुबह घेर से निकलते ही स्कूली , बच्चों को घर से संजौली बाजार तक कुत्तों ओर बंदरों का सामना करना पड़ता है , कितने की केस रोज देखने को मिल रहे है जनवरी से अब तक लगभग 900 लोगों को कुत्ते बंदरों ने कटा है , बार बार नगर निगम को ज्ञापन देकर प्रदर्शन करकर जगाने की कोशिश की लेकिन नगर निगम सुप्रीम कोर्ट के आदेश तक लागू नहीं कर रहा।




शिमला नागरिक सभा इस धरने प्रदर्शन के माध्यम से प्रशासन को चेतावनी देना चाहती है कि जल्द शहर से खूंखार कुत्तों उठा कर हट में रखा जाए और व्यापक नसबंदी की जाए सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार सभी कुत्तों का टीकाकरण किया जाए । अन्यथा नागरिक सभा शहर में आम लोगों को लामबंद करते हुए बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होगी ।

इस उपनगर में 2 कॉलेज 10 के करीब स्कूल है जिसमें सैकड़ों छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते है इतने बड़े इलाके में मात्र चंद लोगों के लिए लाइब्रेरी जिसमें मूलभूत सुविधाएं न मात्र है नागरिक सभा का मानना है कि लाइब्रेरी में बैठने की व्यवस्था ठीक की जाए , wifi सुविधा प्रदान की जाए , तथा इसे 24 घंटे खोला जाए ताकि कंपीटिशन की तैयारी कर रहे छात्रों को हर समय पढ़ने का मौका मिल सके

कूड़ा , गार्बेज , हाउस टैक्स लगातार नगर निगम द्वारा बढ़ाए जा रहे है । कामकाजी महिला ,पुरुष छात्र छात्राएं शहर के विभिन्न हिस्सों काम करने या पढ़ने जाते है सुबह ओर शाम को बसें न के बराबर है जिससे आम जनता को भारी किराया देकर टैक्सी या कोई ओर साधन करने पड़ते है
लगातार संजौली में नशे के मामले बड़े है संजौली उपनगर की बात करे तो पिछले 1 साल में कम से कम 10 या उससे भी ज्यादा बच्चों की मौत ने के कारण हुई है लेकिन प्रशासन मौन ही रहता है । इस क्षेत्र में बहुत सी कामकाजी महिला भी रहती है ,किराए पर अकेली महिला को रहना जहां अधिक आर्थिक बोझ बनाया हैं ,सुरक्षा के हिसाब से भी ठीक नहीं है उसके लिए भी कुछ उपाय करने की आवश्यकता है रेहड़ी फड़ी लगाने वाला मजदूर या तो बैठने नहीं दिया जाता यदि बैठता भी है तो उन्हें प्रताड़ित किया जाता है पैदल चलने के रास्ते टूटे हुए है , स्ट्रीट लाइट जलती नहीं , पानी का कोई पता नहीं कब आए आज का प्रदर्शन आगाज है आने वाले दिनों में एक बड़े आंदोलन का । इस प्रदर्शन के माध्यम से हम मांग करते है कि
1 कुत्ते बंदरों के आतंक से शहर के लोगों को निजात दिलाओ ।
2 संजौली पुस्तकालय में मूलभूत सुविधाएं दी जाए ,बैठने क्षमता को बढ़ाया जाए ।
3 पानी ,हाउस टैक्स, गार्बेज टैक्स में हर साल की बढ़ोतरी न की जाए ।
4 संजौली में लगातार बढ़ रहे नशे के खिलाफ पुलिस गश्त बढ़ाई जाए ।
5 संजौली की जनता को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाओ ।
6 रात के 12 बजे तक बसों का प्रबंध करो ।
7 कामकाजी महिलाओं /छात्राओं के लिए महिला हॉस्टल हॉस्टल का प्रबंध करो ।
8 हेरिटेज बीस स्टॉप पर वर्षा शालिक का जल्द निर्माण करो ।
9 संजौली स्ट्रीट लाइट, दुरुस्त की जाएं वो पैदल चलने के रास्ते की मुरम्मत की जाए
10 डिस्पेंसरी में दवाइयों का प्रबंध करो।
11 रेहड़ी फड़ी वालो को बसाया जाए ।
12 शहर में बने ढारो को नियमित करो ।
जल्द अगर इन मागों को लेकर प्रशासन यदि कोई पहल नहीं करता है तो आने वाले दिन में शिमला नागरिक सभा एक बड़ा आंदोलन शिमला शहर में चलाएगी ।
आज प्रदर्शन में महेश वर्मा, सुनील वशिष्ठ ,संजीव खजूरिया, नवीन , मोहन शर्मा , सुशील ,कुलदीप तंवर जितेंद्र , जसवंत , ओम प्रकाश ,सत्यवान , संजू , उमा , चंपा, सुरेंद्र वर्मा, वीरेंद्र , राकेश वर्मा , सुरेंद्र स्वर्ण , सतेंद्र, प्रवेश, कृतिका , गोबिंद चीतरांटा, राजकुमार ,सुहानी आयुषी , आदि मौजूद रहे।





















































Total Users : 112407
Total views : 169498