



भोरंज/हमीरपुर :- भरेड़ी-तताहर सड़क के अपग्रेडेशन के कार्य के चलते इस सड़क पर यातायात 27 नवंबर तक बंद किया गया है।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए एसडीएम शशिपाल शर्मा ने बताया कि भरेड़ी-तताहर सड़क के अपग्रेडेशन कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए उक्त सड़क पर वाहनों की आवाजाही 27 नवंबर तक बंद की गई है।


इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक भरेड़ी से जड़ोह बुंगा चौक, अमरोह, डल्ली सड़क को वैकल्पिक रूट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।



Post Views: 360

















Total Users : 115054
Total views : 173648