सरदार पटेल और इंदिरा गांधी को दी श्रद्धांजलि

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती शुक्रवार को हमीरपुर में भी राष्ट्रीय एकता दिवस और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई।

उपायुक्त कार्यालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में इन दोनों महान विभूतियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा देश के लिए इनके योगदान का स्मरण किया गया।

इस अवसर पर उपायुक्त के सहायक आयुक्त राजीव ठाकुर ने अधिकारियों और कर्मचारियों को देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति समर्पित रहने तथा दोनों महान विभूतियों के आदर्शों का अनुसरण करने की शपथ दिलाई।