





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- भूतपूर्व सैनिकों की मदद के लिए स्थापित रक्षा मंत्री एक्स सर्विसमैन वेलफेयर फंड (आरएमईडब्ल्यूएफ) की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का इस वित्त वर्ष में लाभ लेने के लिए 31 मार्च 2026 तक केंद्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट
केएसबी.जीओवी.इन ksb.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।


सैनिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक स्क्वॉड्रन लीडर मनोज राणा ने बताया कि रक्षा मंत्री एक्स सर्विसमैन वेलफेयर फंड के माध्यम से भूतपूर्व सैनिकों को कई तरह के वित्तीय लाभ प्रदान किए जाते हैं।



भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को इस फंड से दी जाती है वित्तीय मदद
इनमें शिक्षा, वोकेशनल ट्रेनिंग, विवाह, मेडिकल और दिव्यांगता आदि के लिए वित्तीय मदद, होम लोन तथा अनाथ बच्चों के लिए वित्तीय मदद इत्यादि शामिल है।

उपनिदेशक ने पात्र एवं जरुरतमंद भूतपूर्व सैनिकों तथा उनके परिजनों से निर्धारित अवधि के भीतर केंद्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने की अपील की है। अधिक जानकारी के लिए उपनिदेशक के कार्यालय में या दूरभाष नंबर 01972-222334 पर संपर्क किया जा सकता है।





















































Total Users : 111686
Total views : 168362