





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिम अकादमी पब्लिक स्कूल, विकास नगर हमीरपुर के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने योगासन खेलों में अपनी असाधारण क्षमता, अनुशासन और मेहनत के बल पर शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम राज्य स्तर पर गौरवान्वित किया है।
हाल ही में आयोजित अंडर-19 योगासन प्रतियोगिता में विद्यालय की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अनेक पदक अपने नाम किए और समग्र विजेता ट्रॉफी हासिल की।


अंडर-19 वर्ग में यशवर्धन अत्री ने अपनी अद्भुत लचीलापन, संतुलन और एकाग्रता का प्रदर्शन करते हुए पारंपरिक योगासन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय को प्रथम स्थान दिलाया।



वहीं गौरव कुमार सिंह और आयुष चांगरा की जोड़ी ने रिदमिक पेयर इवेंट में अपनी तालमेल और समन्वय से निर्णायकों का दिल जीत लिया तथा रजत पदक प्राप्त किया।
अंडर-17 वर्ग में भी विद्यालय के छात्रों ने अपनी उत्कृष्ट योग प्रतिभा का प्रदर्शन किया। गौरव कुमार सिंह ने अपने संतुलित आसनों और सौंदर्यपूर्ण प्रस्तुति से निर्णायकों को प्रभावित करते हुए आर्टिस्टिक सोलो इवेंट में स्वर्ण पदक जीता।

इन उपलब्धियों के बल पर विद्यालय के ये खिलाड़ी अब यशोवर्धन अत्रि और गौरव कुमार सिंह एस.जी.एफ.आई. (SGFI) राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं, जहाँ वे हिमाचल प्रदेश और विद्यालय दोनों का प्रतिनिधित्व करेंगे।
विद्यालय के चेयरपर्सन आर. सी. लखनपाल एवं वाइस चेयरपर्सन श्रीमती सी. पी. लखनपाल ने सभी विजेता विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों के अनुशासन, परिश्रम और समर्पण का परिणाम है।
विद्यालय के योग कोच श्री जिम्मी ठाकुर को भी विद्यार्थियों के उत्कृष्ट मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण के लिए विशेष रूप से सराहा गया। उनके मार्गदर्शन में छात्रों ने न केवल योग के प्रति गहरी समझ विकसित की, बल्कि प्रतिस्पर्धात्मक स्तर पर भी अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण एवं समस्त विद्यालय परिवार ने सभी विजेताओं और कोच जिम्मी ठाकुर को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि हिम अकादमी के ये नन्हें योगी आने वाले समय में राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सफलता के नए आयाम स्थापित करेंगे।





















































Total Users : 112401
Total views : 169491