





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ताल में एन. एस. एस. के 7 दिवसीय शिविर का सफल समापन हुआ। यह शिविर 25 अक्तूबर से लेकर 31 अक्तूबर तक चला। जिसमें १५ स्वयंसेवियों ने भाग लिया। समापन समारोह में पाठशाला के प्रधानाचार्य महोदय मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए।

इस अवसर पर स्वयंसेवियों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्वयंसेवियों ने brade के द्वारा मुख्यातिथि जी को सलामी दी। स्वयंसेवी ललिता ने शिविर की विस्तृत रिपोर्ट पढ़ी।



प्रधानाचार्य महोदय अतुल शर्मा ने स्वयंसेवियों की N.SS के महत्त्व के बारे में बताया। इस अवसर पर सभी अध्यापक मौजूद रहे।



यह जानकारी N.S.S. प्रभारी जोगिन्द्र परियाल और सुरेश कालिया ने दी।
Post Views: 166






















































Total Users : 112406
Total views : 169496