हमीरपुर में ट्रेनिंग एसोसिएट्स के साक्षात्कार 11 को

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   बद्दी स्थित ईस्टमैन ऑटो एंड पॉवर लिमिटेड में ट्रेनिंग एसोसिएट्स के 60 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए 11 मार्च को जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में साक्षात्कार लिए जाएंगे।

 

इनके लिए दसवीं, बारहवीं और आईटीआई डिप्लोमाधारक 18 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार पात्र होंगे। चयनित युवाओं को 17 हजार रुपये मासिक वेतन मिलेगा।

 

जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि अगर कोई युवा यह योग्यता रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाणों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है।