



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- विहंगम योग संत समाज के पवित्र सानिध्य में निस्वार्थ भाव सेवा संगठन द्वारा आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जंगल बैरी में एक प्रेरणादायक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
सेवा ही सच्चा धर्म है — रक्तदान ही जीवन का उत्सव है।


शिविर का शुभारंभ डॉ. सुरिंदर सिंह डोगरा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर संगठन के प्रमुख सदस्य विवेक चौहान की विशेष उपस्थिति ने कार्यक्रम में नई ऊर्जा और उत्साह भरा।



डॉ. डोगरा ने अपने संबोधन में कहा कि “रक्तदान वही कर सकता है, जिसके भीतर इंसानियत ज़िंदा हो।”
वहीं विवेक चौहान ने कहा कि “हमारा उद्देश्य केवल आयोजन नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक सोच फैलाना है।”

शिविर में युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विहंगम योग संत समाज के साधकों ने ध्यान और प्रेरक प्रवचनों के माध्यम से उपस्थित लोगों को निस्वार्थ सेवा और मानवता के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के अंत में संगठन ने यह संकल्प लिया कि ऐसे सेवा शिविरों का आयोजन भविष्य में भी लगातार किया जाएगा ताकि किसी भी ज़रूरतमंद को रक्त की कमी के कारण जीवन से हाथ न धोना पड़े।
इस अवसर पर जन आरोग्य समिति के चेयरमैन जिला परिषद सदस्य श्री प्रवीण ठाकुर ने भी अपने परिवार धर्मपत्नी के साथ रक्तदान किया और रक्तदान करने का संदेश सारी जनता को दिया। रक्त दातों ने बड़चड् कर भाग लिया 30 से ज्यादा रक्त यूनिट हुई
इस अवसर पर अमन शर्मा, विकाश मेहरा, संगठन के प्रभारी श्री अनिल धीमान, तथा मॉडर्न अस्पताल जंगलबैरी के स्टाफ — डॉ. सुरिंदर सिंह डोगरा, डॉ. प्लवी, शौरभ ठाकुर, इन्दू धीमान, रूची राणा, उर्वशी, सुरेंद्र गुजराल सहित विभाग की पूरी टीम ने सहयोग दिया।
















Total Users : 114914
Total views : 173437