





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- डॉ. सुरेंद्र सिंह डोगरा ने कहा है कि बदलते मौसम में आरएसवी के संक्रमण से विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। यह वायरस खासकर छोटे बच्चों और बुजुर्गों के लिए अधिक खतरनाक साबित हो सकता है।
उन्होंने बताया कि आरएसवी संक्रमण से सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में माता-पिता को अपने बच्चों को ठंड से बचाने, साफ-सफाई बनाए रखने और भीड़भाड़ वाले स्थानों से दूर रखने की सलाह दी गई है।


डॉ. डोगरा ने लोगों से अपील की है कि यदि बच्चों में तेज बुखार, लगातार खांसी या सांस लेने में कठिनाई के लक्षण दिखें, तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि समय पर इलाज और सावधानी से इस वायरस से बचाव संभव है।



Post Views: 148






















































Total Users : 111683
Total views : 168357