अनुशासन में रहकर भविष्य को उज्जवल बनाएं स्वयं सेवी: लदरौर

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल लदरौर में चल रहें सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर आज संपन्न हो गया ।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शक्तिपीठ संतोषी माता के प्रसिद्ध मंदिर लदरौर के प्रधान  बलवंत सिंह ने शिरकत की ।

स्कूल प्रधानाचार्य रीता कुमारी एनएसएस प्रभारी अच्युतम वर्मा लता कुमारी वह अन्य अध्यापक वर्ग ने मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया।

बलवंत सिंह ने स्वंय सेवियो को संबोधित करते हुए कहा की शिक्षा एक ऐसा गुण है जिसके द्वाराअच्छे और बुरे का ज्ञान प्राप्त होता है । अच्छे वह आदर्श नागरिक बनने के लिए अच्छी शिक्षा की जरूरत होती है।

उन्होंने कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना सीवर में स्कूली बच्चों ने समाज सेवा की भावना पैदा करने के लिए सहारणीय कार्य किया है । स्वयं सेवी तनवी शर्मा ने 7 दिनों में स्वयं सेवियों द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।

समापन समारोह के अंत में एनएसएस प्रभारी अच्युतम वर्मा, लता कुमारी ,भाषा अध्यापक अरुण पटियाल व अन्य अध्यापक वर्ग ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट करके उनके द्वारा दिए गए बहुमूल्य समय के लिए उनका धन्यवाद किया।