लर्निंग एंड एन्हांसमेंट कार्यक्रम का सफल आयोजन

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  होटल परंपरा रंगस में “लर्निंग एंड एन्हांसमेंट कार्यक्रम” का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य शिक्षकों में शैक्षणिक दक्षता, रचनात्मकता और व्यवहारिक शिक्षा में वृद्धि करना था।

 

इस कार्यक्रम का अवलोकन उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर कमल किशोर भारती ने किया।कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों को नवीन शिक्षण विधियों, समूह गतिविधियों, तथा विभिन्न विषयों पर आधारित वर्कशॉप्स के माध्यम से सीखने का अवसर मिला।

 

निदेशक महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम शिक्षकों की सीखने की क्षमता को बढ़ाने के साथ-साथ उनमें आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धा की भावना को भी विकसित करते हैं।

 

उन्होंने शिक्षकों और आयोजकों के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम भी उपस्थित रहे ।

अंत में कार्यक्रम नोडल अधिकारी पुनीत कौशल ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम निरंतर रूप से आयोजित किए जाएंगे ताकि शिक्षा में गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके।