





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिम अकादमी पब्लिक स्कूल, विकास नगर में 2 नवंबर 2025 को “बैंड -1 वार्षिक समारोह” बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में बाल वाटिका से लेकर कक्षा तीसरी तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

इस अवसर पर मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि श्री निशांत मंडहोत्रा जी आई.एफ. एस. अधिकारी जो वन एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं ने दीप प्रज्ज्वलित कर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया।



इस अवसर पर विद्यालय के चेयरपर्सन श्री आर. सी. लखनपाल, वाइस चेयरपर्सन चंद्रप्रभा लखनपाल, निदेशक पंकज लखनपाल, प्रधानाचार्या इंजीनियर नैना लखनपाल, अकादमिक प्रधानाचार्या डॉ. हिमांशु शर्मा, हिम अकादमी शिक्षा समिति के सदस्य टी. आर. शर्मा, प्रधानाचार्या, डुगनेड़ा वनिता गुप्ता उपप्रधानाचार्य अश्विनी शर्मा, मुख्य अध्यापिका कंचन लखनपाल, ए. ओ. प्राकृत लखनपाल, छात्र कल्याण संघ के अध्यक्ष संजीव ठाकुर और उपाध्यक्ष कमल सिंह सहित अन्य सम्मानित अतिथियों ने समारोह में भाग लिया।




मुख्य अतिथि ने अपने प्रेरणादायक भाषण में छात्रों और अभिभावकों का उत्साहवर्धन करते हुए विद्यालय के समाज सेवा कार्यों की सराहना की। विद्यालय के एन.एस.एस. हैड तन्मय पंडित ने मुख्य अतिथि के जीवन और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की श्रृंखला ने आयोजन में उत्साह का संचार किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ पवित्र गणेश वंदना से हुआ, जिसमें कक्षा 3 के विद्यार्थियों ने अपनी सुंदर प्रस्तुति दी। इसके बाद लोकनृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कक्षा 1 के विद्यार्थियों ने “अलादीन अरेबियन डांस” प्रस्तुत कर सबको जादुई संसार में ले गए।


बाल वाटिका-2 के नन्हे सितारों ने “सुपर स्टार्स डांस” प्रस्तुत कर अपनी ऊर्जा और आत्मविश्वास से सबका मन जीत लिया।कक्षा 2 ‘बी’ के विद्यार्थियों ने महाराष्ट्र का लोकनृत्य प्रस्तुत कर भारत की विविधता और सांस्कृतिक समृद्धि को प्रदर्शित किया।

बाल वाटिका-1 के बच्चों ने ‘फ्री स्टाइल डांस’ से मंच को जीवंत बना दिया। देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत “ऑपरेशन सिंदूर” (कक्षा 5) की प्रस्तुति ने सभी के हृदय में देशप्रेम की ज्योति प्रज्ज्वलित कर दी।

कक्षा 3 के विद्यार्थियों ने एक शिक्षाप्रद नाटक (Skit) प्रस्तुत कर समाज में जागरूकता का संदेश दिया।कक्षा 3 के ही विद्यार्थियों ने मधुर स्वर में गीत “मुझे इस दुनिया में आकर” प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

इसके बाद ‘फिट इंडिया’ (जुम्बा) प्रस्तुति ने पूरे वातावरण को ऊर्जावान बना दिया। कक्षा 2 ‘ए’ के विद्यार्थियों ने ‘कोरियन इंटरनेशनल डांस’ प्रस्तुत कर वैश्विक संस्कृति का परिचय दिया। बाल वाटिका-3 के बच्चों ने ‘मदर एंड डॉटर डांस’ के माध्यम से माता-पिता के प्रति स्नेह और सम्मान को दर्शाया।


कार्यक्रम का समापन एक आकर्षक ‘यूवी एक्ट’ (UV Act) के साथ हुआ, जिसमें रोशनी और छाया के अद्भुत संगम ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।अंग्रेजी प्रवक्ता श्रीमती सविता तथा कक्षा बारहवीं की सान्या और कनन ने मंच पर सुन्दर एवं सधे हुए शब्दों में पुरस्कार वितरण का संचालन (प्रस्तुतीकरण) किया।समारोह में विद्यार्थियों को उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक व सह-पाठ्य उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।

कक्षा तीसरी के छात्रों ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों को सांझा किया। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्या और मुख्य अतिथि ने लगभग 240 मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया। इस आयोजन की सफलतापूर्वक संचालन में ‘हैड बॉय’ आदर्श मन्हास, ‘हैड गर्ल’ अर्शिया सिंह चौहान, सिया शर्मा कैप्टन रमन हाउस और रश्मिका कैप्टन आर्यभट्टा हाउस ने मुख्य एंकर के रूप में भूमिका निभाई।

आयोजन को सफल बनाने में समन्वयिका मनीषा मारवाह, इवेंट मैनेजर पूजा ठाकुर, डिप्टी इवेंट मैनेजर सीमा देवी और समारोह की इंचार्ज संगीता ठाकुर का अहम योगदान रहा।

प्रधानाचार्या इंजीनियर नैना लखनपाल ने सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए सराहा।





















































Total Users : 111683
Total views : 168357