द मैग्नेट स्कूल में ‘तम्बाकू मुक्त युवा’ थीम पर करवाई गई विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएँ

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर में ‘तम्बाकू मुक्त युवा’ थीम पर करवाई गई विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएँ ईको क्लब के तहत द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर में ‘तम्बाकू मुक्त युवा’ विषय पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।

 

 

जिसमें निबंध लेखन, चित्रकला, भाषण एवं पोस्टर निर्माण जैसी गतिविधियाँ आयोजित की गई। सभी बच्चों ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने विचार रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किए। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में तम्बाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाना और एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था।

 

 

इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य अरूण कुमार चौहान ने अपने सम्बोधन में कहा कि युवा पीढ़ी देश का भविष्य है और तम्बाकू जैसी आदतों से दूर रहकर ही हम एक सशक्त और स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते हैं।