





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- विकासनगर, हमीरपुर – हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर में चल रहे सात दिवसीय विशेष एन.एस.एस. शिविर के अंतर्गत आज एक विशेष अग्निशमन (Fire Drill) एवं जल सुरक्षा प्रदर्शन (Water Safety Drill) का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक करना एवं आपातकालीन परिस्थितियों में आत्मरक्षा के उपाय सिखाना था।


कार्यक्रम के दौरान छात्रों को आग लगने की स्थिति में सुरक्षित ढंग से बाहर निकलने के तरीके, प्राथमिक उपचार एवं टीमवर्क के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। प्रशिक्षकों ने विद्यार्थियों को व्यावहारिक रूप से अग्निशमन यंत्रों के उपयोग का प्रशिक्षण भी दिया।



दिन का मुख्य आकर्षण रहा राफ्टिंग कार्यक्रम, जो विद्यालय के समीपवर्ती क्षेत्र में आयोजित किया गया। इस रोमांचक गतिविधि में विद्यार्थियों ने पानी में सुरक्षा तकनीकों का अभ्यास किया और राफ्टिंग के रोमांच का भरपूर आनंद लिया। छात्रों ने इसे अपने जीवन का एक यादगार अनुभव बताया।
कार्यक्रम के सफल संचालन में एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी रोहित अग्निहोत्री, हरीश शर्मा, दीप्तिशिखा एवं मंजू ठाकुर का विशेष योगदान रहा। उन्होंने बताया कि ऐसी गतिविधियाँ छात्रों में साहस, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता एवं टीम भावना का विकास करती हैं।

विद्यालय की प्रधानाचार्या नैना लखनपाल ने एन.एस.एस. स्वयंसेवकों की मेहनत, अनुशासन और उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियाँ विद्यार्थियों में जिम्मेदारी की भावना, आत्मविश्वास और आपसी सहयोग को बढ़ावा देती हैं। उन्होंने कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी तथा आगे भी समाजोपयोगी कार्यों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय प्रबंधन ने भी छात्रों की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।





















































Total Users : 111686
Total views : 168362