हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर ट्रेड इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक के प्रशिक्षणार्थी सौरभ बंसल ने ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट सत्र जुलाई 2020-22 में ली गई परीक्षा में ट्रेड इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक में प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल किया है।
सौरभ के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें संस्थान के प्रधानाचार्य सुभाष चंद ने हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड की तरफ से 3100 रुपये का डिमांड-ड्राफ्ट, गोल्ड मैडल और मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान किया।
प्रधानाचार्य ने इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सौरभ बंसल, उनके माता-पिता और उनकी अनुदेशिका मंजू लता शर्मा को हार्दिक बधाई दी और संस्थान के अन्य ट्रेड इंस्ट्रक्टर को भी प्रोत्साहित किया कि वे इसी तरह पूरी लगन से सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दें। प्रधानाचार्य ने सौरभ बंसल को उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।