





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- तलवारबाजी संघ की ओर से जिला स्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 08 नवम्बर 2025 को द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर में आयोजित होगी।

इसका शुभारम्भ जिला तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष संदीप कुमार करेंगे। द मैग्नेट पब्लिक स्कूल के प्रांगण में होने वाली यह प्रतियोगिता दो वर्गों मे आयोजित की जाएगी जिसमें पहले वर्ग मे अंडर-17, दूसरे वर्ग में सीनियर आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे।


खिलाड़ी तलवारबाजी के तीन इवेंट EPEE, FOIL और SABRE में भाग ले सकते हैं। जो बच्चे तलवारबाजी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुक हैं वो खिलाड़ी www.fencingindia.org 07 नवम्बर 2025 तक अपना पंजीकरण करवाएं।



उसके बाद जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर में पंजीकरण करवा लें। जिला स्तरीय तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि जिला तलवारबाजी संघ की ओर से होने वाले इस आयोजन में तलवारबाजी का हुनर देखने को मिलेगा।
इसमें से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। जो खिलाड़ी चयनित होगें वो 09 नवम्बर 2025 को मैडी (ऊना) में हुनर दिखाएंगे।

जिला के सभी स्कूलों के छात्र, छात्राएं एवम् अन्य इच्छुक खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। सहायता संपर्क दूरभाष – 9882441990





















































Total Users : 111683
Total views : 168357