हिम अकादमी विद्यालय में एन.एस.एस. सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन 

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिम अकादमी विद्यालय विकासनगर में चल रहे एन.एस.एस. के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन और प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया गया। यह विशेष सत्र एन.डी.आर.एफ. टीम के सब इंस्पेक्टर आदर्श गोटियाल के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

 

प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को सी.पी.आर. (Cardio Pulmonary Resuscitation), ब्लीडिंग नियंत्रण, स्ट्रेचर निर्माण, तथा भूकंप से सुरक्षा के उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई।

विद्यार्थियों ने स्वयं इन सभी गतिविधियों में हैंड्स-ऑन प्रैक्टिस भी की और आपात स्थिति में त्वरित सहायता देने के गुर सीखे।

 

इस अवसर पर विद्यालय के सभी कार्यक्रम अधिकारी — रोहित अग्निहोत्री, हरीश शर्मा, दीपशिखा, एवं मंजू ठाकुर — उपस्थित रहे और उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

 

 

विद्यालय की प्रधानाचार्या इं. नैना लखनपाल ने एन.डी.आर.एफ. टीम के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण विद्यार्थियों को न केवल आत्मनिर्भर बनाते हैं, बल्कि समाज सेवा की भावना को भी सशक्त करते हैं।