निशा ने जीती किचन क्वीन प्रतियोगिता अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आईएचएम ने आयोजित की प्रतियोगिता

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) हमीरपुर में महिला शैफ प्रतियोगिता ‘किचन क्वीन’ आयोजित की गई।

 

इस प्रतियोगिता में जिला हमीरपुर के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 19 महिलाओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का आयोजन संस्थान के सहायक व्याख्याता विक्रांत चौहान की निगरानी में सफलतापूर्वक किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाए।

 

प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि एवं हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय प्रोफेसर शशि कुमार धीमान मुख्य अतिथि और इसी विश्वविद्यालय के डीन प्रोफेसर जयदेव विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।

 

इस प्रतियोगिता में निशा देवी ने प्रथम, श्रुति आनंद ने द्वितीय और रुचिका शर्मा ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। प्रतियोगिता के आयोजन में एवरेस्ट मसाले और पंजाब नेशनल बैंक हमीरपुर का भी सहयोग रहा।

 

इस अवसर पर संस्थान के विभागाध्यक्ष पुनीत बंटा ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों और सभी प्रतिभागियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।