





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय नादौन में अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम के संदर्भ में अभिभावक-शिक्षक बैठक और विद्यालय की अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक का आयोजन हुआ।

जिसके अंतर्गत कक्षा एक से बारहवीं के विद्यार्थियों के लगभग 450 अभिभावक उपस्थित हुएl बैठक में विद्यालय की शिक्षक अभिभावक संघ के सदस्यों में रोहित कोंडल, रंजना धीमान, रविंदर कुमार एवम पूनम शर्मा का स्वेच्छा आधार पर चयन किया गयाl



बैठक में विभिन विभाग प्रभारियो जैसे पीटीए, परीक्षा, सीबीएसई, प्रवेश, पीएमश्री एवं विद्यांजलि पोर्टल प्रभारियों द्वारा संबंधित विभाग व राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विद्यालय में क्रियान्वयन से संबंधित बिंदुओं पर जानकारी दी गईl बैठक में अभिभावकों को उनके बहुमूल्य विचार साझा करने का अवसर प्रदान किया गया।



तथा उनकी शंकाओं का निवारण विद्यालय के प्राचार्य एसडी लखनपाल द्वारा संतोषजनक उत्तरों के साथ किया गयाl
प्राचार्य ने अपने संबोधन में पीएमश्री योजना, सीबीएसई के दक्षता आधारित अधिगम, एटीएल के महत्वपूर्ण बिन्दुओ तथा विद्यालय में प्रयोग की जा रही शिक्षण सहायक सामग्री की विस्तृत जानकारी दी साथ ही अभिभावकों को बच्चों में स्वयं कार्य करके सीखने की प्रवृत्ति विकसित करने, उनमें तर्कपूर्ण चिंतन क्षमता विकसित करने और उन्हें सच्चा कर्मयोगी बनाने के लिए प्रोत्साहित करने का संदेश दियाl






















































Total Users : 111682
Total views : 168355