





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं साँसद हमीरपुर संसदीय क्षेत्र अनुराग सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन मे प्रयास संस्था द्वारा संचालित साँसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा टीम (अनुराधा,दिवांश,महावीर) ने डॉ विजय के नेतृत्व मे जसवां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र के गाँव व ग्राम पंचायत बथरा के वार्ड नं 5 मे जनता की सामान्य स्वास्थ्य जांच के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया ।
स्वास्थ्य शिविर के दौरान 68 महिलाओं व 57 पुरुषों सहित कुल 126 लोगों के स्वास्थ्य की सामान्य जांच एवं 56बमरीजों की रक्तजांच नि:शुल्क की गई | मरीजों को उपयुक्त उपचार सलाह एवं दवाईयों का वितरण भी नि:शुल्क किया गया |


स्वास्थ्य जांच के दौरान 20 मरीज हड्डियों से संबंधित बीमारी से जबकि 13 मरीज उच्च रक्तचाप, 10 मरीज मधुमेह, 4 गायनी एवं 79 लोग अन्य बीमारियों से ग्रसित पाए गए ।



इस निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के लिए स्थानीय पंचायत पदाधिकारियों व लोगों ने सांसद अनुराग सिंह ठाकुर व प्रयास संस्था का आभार व्यक्त किया ।






















































Total Users : 111683
Total views : 168357