रा. प्रा. पा. भगेटू में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से आयोजित

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- — राजकीय प्राथमिक पाठशाला भगेटू में आज वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।

 

बच्चों ने गीत, नृत्य, कविताएं एवं नाट्य रूपांतरण जैसी अद्भुत प्रस्तुतियाँ दीं, जिनकी उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों ने सराहना की।

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने अपने संबोधन में बच्चों के उत्साह, प्रतिभा और शिक्षकों के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाते हैं बल्कि उनके सर्वांगीण विकास का मार्ग भी प्रशस्त करते हैं।

 

कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया और विद्यालय परिवार को सफल आयोजन के लिए बधाई दी गई।