



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- आज निस्वार्थ भाव सेवा संगठन के राज्य कार्यकारिणी सदस्य जीवन राम और निस्वार्थ भाव सेवा संगठन मीडिया प्रभारी अनिल धीमान के साथ स्थानीय लोगों ने सरकारी गौशाला में अपनी गौ सेवाएं दी और वहां पर सेवा में कार्यरत कुलदीप सिंह राणा के साथ है।
मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन अध्यक्ष कर्मचारी महासंघ उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह डोगरा ने वहां पर गांव सेवा करने का संदेश दिया और वहां पर जाकर 1 घंटे 2 घंटे की सेवा देकर वहां के हालातो का जायजा लिया और साथ में अपील की की जो प्राइवेट गौशालाएं हैं।


उनमें तो लोग सभी सहयोग करें लेकिन साथ के साथ सरकारी गौशालाओं में भी सहयोग करें क्योंकि यह जो पशु है वह बेजुबान है और बेजुबान की कोई जुबान नहीं होती इसलिए उसका दर्द समझना ही सबसे बड़ी इंसानियत है।



इंसान ने धर्म को निभाएं गौ सेवा गौ रक्षा बौद्ध धर्म है और यही हमारा राष्ट्र का प्रतीक है और हमें जान धर्म को निभाते हुए इन सब की सेवा करनी चाहिए जय हिंद जय हिमाचल जय सुजानपुर जय गौ सेवा

















Total Users : 115016
Total views : 173590