पूबोवाल, बालीवाल और घल्लूवाल में तीन दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित 

हरोली/विवेकानंद वशिष्ठ :- सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन और प्रयास संस्था की पहल पर संचालित सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के तहत टीम हरोली द्वारा गांव-गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ निरंतर पहुँचाई जा रही हैं।

इसी क्रम में गांव पूबोवाल, बालीवाल और घल्लूवाल में तीन दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

 

सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा टीम ने तीन दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर किया आयोजित 

शिविर के दौरान कुल 206 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिनमें से 60 लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए। जांच में 25 मरीज उच्च रक्तचाप (बीपी), 21 मरीज डायबिटीज़ और 46 मरीज जोड़ों के दर्द से ग्रसित पाए गए।

टीम में डॉ. प्रदीप कुमार, रुचि शुक्ला, मनीष ठाकुर और निहाल सिंह शामिल रहे, जिन्होंने पूरी निष्ठा और सेवा भाव से मरीजों की जांच व परामर्श किया।

विशेष रूप से बुजुर्गों को घर-द्वार पर मिल रही स्वास्थ्य सेवाएँ इस योजना को और भी जनकल्याणकारी बनाती हैं। टीम ने लोगों को रोगों से बचाव, संतुलित आहार और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।

प्रयास संस्था द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में किया जा रहा कार्य वास्तव में प्रशंसनीय है। संस्था न केवल रोगों का उपचार कर रही है, बल्कि समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और सकारात्मक सोच भी फैला रही है।

 

ऐसी संस्थाएँ ही समाज में “स्वस्थ भारत” का सपना साकार करने की दिशा में सच्चा प्रयास कर रही हैं।