हिम अकादमी स्कूल में दूसरे वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिम अकादमी पब्लिक स्कूल, विकासनगर में दूसरे भव्य वार्षिक समारोह का आयोजन 5 नबंवर 2025 को किया गया। इस समारोह में कक्षा चौथी, सातवीं और दसवीं के छात्रों ने भाग लिया।

 

हिम अकादमी ने 350 छात्रों को किया गया पुरस्कृत

 

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अभिषेक कुमार गर्ग (IAS), अतिरिक्त उपायुक्त, हमीरपुर ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाई और समारोह की शोभा बढ़ाई।

 

मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर इस समारोह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन आर. सी. लखनपाल, वाइस चेयरपर्सन चंद्रप्रभा लखनपाल, निदेशक पंकज लखनपाल, प्रधानाचार्या इंजीनियर नैना लखनपाल, अकादमिक प्रधानाचार्या डॉ. हिमांशु शर्मा, नाटी किंग कुलदीप शर्मा, प्रधानाचार्या, डुगनेड़ा वनिता गुप्ता, मुख्य अध्यापिका कंचन लखनपाल, उपप्रधानाचार्य अश्विनी शर्मा, ए. ओ. प्राकृत लखनपाल, छात्र कल्याण संघ के अध्यक्ष संजीव ठाकुर और उपाध्यक्ष कमल सिंह सहित अन्य सम्मानित अतिथियों ने समारोह में भाग लिया।

 

 

मुख्य अतिथि ने अपने प्रेरणादायक भाषण में छात्रों और अभिभावकों का उत्साहवर्धन करते हुए वि‌द्यालय के समाज सेवा कार्यों की सराहना की। नवम कक्षा के कौस्तुभ ने मुख्य अतिथि के जीवन और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

 

कक्षा दसवीं के मेधावी छात्रों को शैक्षणिक उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया विद्यालय स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों ने अपनी लग्न और मेहनत से विद्यालय का गौरव बढ़ाया।

 

अक्षर दिवान पिता-वनीत दिवान ने 97% अंक प्राप्त कर पहला स्थान अनंदिता शर्मा चिता राजीव कुमार शमी ने 96.6% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, जबकि अर्शिया डोगरा पिता नवीन डोगरा ने 96.2% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की श्रृंखला ने आयोजन में उत्साह का संचार किया।

 

कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा चौथी ‘बी’ की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत ‘सरस्वती वंदना’ से हुई, जिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद कक्षा चौथी ‘ए’ के विद्यार्थियों ने ‘केरल फोक टॉलीवुड डांस’ प्रस्तुत कर दक्षिण भारत की संस्कृति का सुंदर प्रदर्शन किया।

 

कक्षा दसवीं की बालिकाओं ने ‘वूमेन एम्पावरमेंट’ पर आधारित शानदार प्रस्तुति दी, जिसने महिला सशक्तिकरण का सशक्त संदेश दिया। नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने अपनी मधुर आवाज़ में गीत प्रस्तुत कर समारोह को यादगार बना दिया।

 

उनके सुरों ने पूरे सभागार में माहौल को सुरमयी कर दिया और दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनकी प्रस्तुति की सराहना की। हास्य गेप फिलर ने दर्शकों को खूब हँसाया। इसके उपरांत कक्षा सातवीं की बालिकाओं ने ‘राग पूरिया धनाश्री’ पर सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया।

 

कार्यक्रम में ‘शो मस्ट गो ऑन’ शीर्षक से कक्षा सातवीं ‘सी’ के बालकों ने कॉमेडी डांस प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरीं। कक्षा आठवीं के अरिंदम द्वारा प्रस्तुत ऑर्केस्ट्रा सिंगिंग ने माहौल को सुरमय बना दिया।

 

 

इसके बाद कक्षा सातवीं की बालिकाओं ने ‘नमामि गंगे’ प्रस्तुत किया जिसने पर्यावरण संरक्षण और गंगा स्वच्छता का सशक्त संदेश दिया। मुख्य अतिथि के प्रेरणादायक संबोधन के पश्चात कक्षा चौथी ‘बी’ के बालकों की ‘ट्रिब्यूट टू रतन टाटा’ प्रस्तुति ने सभी को प्रेरित किया।

 

 

लेह के विद्यार्थियों ने अपनी विशेष प्रस्तुति से सबका मन जीता, वहीं कक्षा सातवीं ‘ए’ एवं ‘बी’ के विद्यार्थियों ने ‘आजादी का अमर महोत्सव’ देशभक्ति गीत-नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का समापन यूवी एक्ट के साथ हुआ।

 

 

 

इस समारोह में लगभग 500 अभिभावकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि अभिषेक कुमार गर्ग ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की प्रस्तुतियाँ बच्चों में न केवल आत्मविश्वास बढ़ाती हैं बल्कि देशभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करती हैं।

 

 

विद्यालय के एन.एस.एस. हैड तन्मय पंडित और अथर्व चौहान ने मंच पर सुन्दर एवं सधे हुए शब्दों में पुरस्कार वितरण का संचालन (प्रस्तुतीकरण) किया। समारोह में विद्यार्थियों को उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक व सह-पाठ्य उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।

 

 

कक्षा चौथी, सातवीं, दसवीं के छात्रों ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों को सांझा किया। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्या और मुख्य अतिथि ने लगभग 350 मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया।

 

 

इस आयोजन की सफलतापूर्वक संचालन में सनाया, आकृति, शाद आलम, अन्नयाश्री ठाकुर ने मुख्य एंकर के रूप में भूमिका निभाई।

 

 

आयोजन को सफल बनाने में समन्वयिका मनीषा मारवाह, इवेंट कोऑर्डिनेटर पूजा ठाकुर, इवेंट मैनेजर सीमा देवी और समारोह की इंचार्ज गरिमा शर्मा का अहम योगदान रहा।

 

 

प्रधानाचार्या इंजीनियर नैना लखनपाल ने सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए सराहा।