बजरोल और अन्य गांवों में 10 को बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   विद्युत उपमंडल कक्कड़ में 10 मार्च को लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते गांव बजरोल, पलभू, भराईयां दी धार, भटलंबर, रांगड़ेयां दी धार और आस-पास के गांवों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।