



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- जिला हमीरपुर में 43 वर्षीय रंजना कुमारी पत्नी विजय कुमार जो 3 नवंबर को पंचायत शासन झनियारी के जंगल में घास के लिए गई थी वहाँ पर एक 14 वर्षीय 9th class का नाबालिग वहाँ गया और उसके साथ जोर जबरदस्ती करने लगा रंजना ने विरोध किया तो उस लड़के ने रंजना की दराटी से उस पर प्रहार कर दिया।

जब वह काफी समय से घर नहीं पंहुची तो घर वाले इसे ढूँढने निकले तब यह इस हालत में मिली यह PGI chd में है और कुछ भी बोलने में असमर्थ है इसे अभी तक होश नहीं है इसकी हालत गंभीर बनी हुई है।



इसका 17 वर्ष का एक ही बेटा है जो दिव्यांग है उसका सारा काम रंजना ही करती थी।परिवार वालों ने उस लड़के को सजा की मांग की है।



Post Views: 205

















Total Users : 114997
Total views : 173555