हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- विद्युत उपमंडल लंबलू में 11 मार्च को लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते गांव हलाणा, छत्तर, कोहली, डोडरू, जोल कसीरी, धरोग, साई, कैहडरू, समराला, टिक्कर, उझाण, धरनासी, डिढवीं, चौकी कनकरी और आसपास के गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
सहायक अभियंता ज्ञान चंद भाटिया ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
Post Views: 85