पंचायत मतदाता सूचियों के लिए दावे या आपत्तियां 17 तक

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  जिला हमीरपुर की सभी ग्राम पंचायतों की मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशित करके इन्हें आम जनता के निरीक्षण के लिए सभी ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियांे, जिला परिषद और जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) के कार्यालयों में उपलब्ध करवा दिया गया है।

सभी पंचायत कार्यालयों में उपलब्ध करवाए गए हैं मतदाता सूचियों के प्रारूप

 

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) अमरजीत सिंह ने बताया कि इन मतदाता सूचियों में छूटे लोगों के नाम शामिल करने के लिए दावे और किसी अपात्र व्यक्ति का नाम हटाने के लिए आपत्तियां 17 नवंबर तक संबंधित पुनरीक्षण अधिकारी या खंड विकास अधिकारी के समक्ष स्वयं या अभिकर्ता के माध्यम से निर्धारित प्रपत्र पर दाखिल किए जा सकते हैं।

 

पंजीकृत डाक द्वारा भी दावे या आपत्तियां भेजे जा सकते हैं, लेकिन ये निर्धारित तिथि तक संबंधित अधिकारी के पास पहुंच जाने चाहिए। दावे और आपत्तियों से संबंधित प्रपत्र इन्हीं अधिकारियों के पास निशुल्क उपलब्ध रहेंगे। मतदाता के लिए पात्रता तिथि एक अक्तूबर 2025 निर्धारित की गई है।

उपायुक्त ने बताया कि सभी दावों और आपत्तियों का निपटारा 20 नवंबर तक कर दिया जाएगा। पुनरीक्षण अधिकारी के निर्णय खिलाफ 27 नवंबर तक अपील की जा सकती है। इन अपीलों का निपटारा 29 नवंबर तक कर दिया जाएगा और एक दिसंबर को मतदाता सूचियां अंतिम रूप से प्रकाशित कर दी जाएंगी।

उपायुक्त ने जिला के सभी पात्र मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदाता सूचियों के प्रारूप का अवलोकन करके इनमें अपने नाम शामिल होने की पुष्टि कर लें, ताकि वे आगामी पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।