



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- बड़े हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि न्यू गुरूकुल पब्लिक स्कूल गोपालनगर हमीरपुर के छात्रों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन द्वारा अपने स्कूल और अपने अभिभावकों का नाम गौरवन्वित किया।

धर्मशाला में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-14 एथलेटिक्स में स्कूल के छात्रों कौसत्व ने 200 मी०, 100 मी० x 400 मी० रिले दौड़ में कांस्य पदक तथा नक्ष चौहान ने स्वर्ण पदक हासिल किया। नक्ष चौहान को Under-14 Best Player Award से सम्मानित किया गया।


तथा उसका चयन राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। इसके साथ ही चम्बा में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता कबड्डी में आदित्य राज, सौरव पटियाल तथा गौरव ने चैस में बेहतर प्रदर्शन द्वारा अपने स्कूल का नाम बनाया।



इसके अलावा सोलन में आयोजित अंडर-19 प्रतियोगिताओं में स्कूल के दो छात्रो गौरव और गौरव ठाकुर ने कबड्डी में तथा वैभव ने वॉलीबाल में उत्कृष्ट प्रदर्शन द्वारा अपने स्कूल का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य रविन्द्र पुरी ने इन छात्रों को बधाई दी तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अंत में उनके भविष्य की कामना करते हुए, हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

















Total Users : 115027
Total views : 173605