



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनेड में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा उपस्थित रहे।

विद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य अनीता कोंडल, विद्यालय स्टाफ, अभिभावकों और विद्यार्थियों ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ, टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर हार्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक वरिष्ठ कांग्रेसजन, जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी भी मौजूद रहे जिन्होंने डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा का गर्मजोशी से स्वागत किया।



अपने प्रेरणादायक संबोधन में डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि



“सनातन धर्म हमें यह सिखाता है कि सच्ची शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं, बल्कि वह है जो जीवन में संस्कार, अनुशासन और चरित्र का निर्माण करे। हर विद्यार्थी को अर्जुन की तरह अपने लक्ष्य पर एकाग्र होकर देश और समाज के विकास में योगदान देना चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा कि “मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी की दूरदर्शी सोच के कारण आज हिमाचल प्रदेश पूरे देश में शिक्षा के क्षेत्र में पाँचवें स्थान पर पहुँचा है।


मुख्यमंत्री बच्चों के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं — चाहे वह खेल हो, शिक्षा हो या तकनीकी विकास — उनका उद्देश्य है कि हर बच्चा आत्मनिर्भर भारत का सशक्त नागरिक बने।”

इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान नीलम शर्मा, प्रधान अनिल शर्मा, कैप्टन बलदेव शर्मा, सूबेदार हंसराज शर्मा, सेवादल कार्यकारी अध्यक्ष हेमराज भारद्वाज, दीपक भारद्वाज, अश्विनी कुमार, अजय शर्मा, जगन्नाथ शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, एसएमसी प्रधान रीता देवी, पूर्व प्रधान जुगल किशोर, सेवानिवृत्त एस एच ओ सुरेश कुमार, तथा कैप्टन बिहारी लाल सहित अन्य अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार ने मुख्य अतिथि डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा का आभार व्यक्त किया और उनके प्रेरणादायक शब्दों को विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शक बताया।
















Total Users : 114914
Total views : 173437