शिक्षक कल्याण संघ द्वारा विश्वविद्यालय में किया कक्षाओं का बहिष्कार व जोरदार प्रदर्शन

शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :-  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिक्षक कल्याण संघ ( हपुटवा ) द्वारा आज लगातार दूसरे दिन भी कक्षाओं का बहिष्कार किया एवं कुलपति कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया ।

प्रदर्शन विश्वविद्यालय के संयुक्त मोर्चे के तहत किया गया जिसमे ग़ैर शिक्षक कर्मचारी संघ की विभिन्न संघों ने भी भाग लिया । सभी कर्मचारी नेताओं ने प्रदेश सरकार को दिए जाने वाले अनुदान पर सौतेला व्यवहार किए जाने जी निंदा की ।

सरकार का ध्यान उच्च शिक्षा यिंतरफ़ बिल्कुल नहीं है । प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय खस्ता हालत में है सरकार द्वारा कर्मचारियों को वेतन ही नहीं दिया जा रहा है । यह सब जान बूझ किया जा रहा है

प्रदेश के हर एक कर्मचारी को वेतन समय पर मिल रहा है तो प्रदेश विश्वविद्यालयों के कर्मचारियों को क्यों नहीं दिया जा रहा है ।

आज भी शिक्षकों द्वारा एक भी कक्षा नहीं ली गई जब तक इस समस्या का समाधान या पक्का समाधान नहीं निकलता प्रदेश विश्वविद्यालय का प्रत्येक कर्मचारी निर्णायक लड़ाई लड़ेगा ।