हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर द्वारा हमीरपुर सदर विधानसभा की ग्राम पंचायत बरालडी के गांव गुंडविन में चले पांवों शहर शहर गांव गांव के तहत स्थानीय लोगों के साथ बैठक की तथा प्रदेश कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उन्हें दी।
इस बैठक के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष सुमन भारती ने जनता को योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा हाल ही में जो बजट पेश किया गया है उससे प्रदेश के हर वर्ग लाभान्वित हुआ है।
प्रदेश सरकार द्वारा अपने चौदह महीने के छोटे से कार्यकाल में चुनावों के दौरान दी गई नौ गारंटीयों में से पांच गारंटीयां पूरी कर दी गई हैं। जिसमे पांचवी गारंटी पूर्ण रूप से नारी शक्ति को समर्पित की गई है जिसमे सरकार ने अपनी गारंटी को पूरा करते हुए 18 वर्ष से ऊपर सभी माताओं बहनों को ₹1500 प्रति माह देने के लिए इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना की शुरुआत की है।
इसी तरह प्रदेश की महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना के तहत विधवा एवं एकल महिलाओं को 27 साल तक के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी , विधवा पूर्ण विवाह योजना की सहायता राशि
रु65000 से बढ़कर ₹2 लाख कर दी गई है , इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना के अंतर्गत एक बेटी के बाद परिवार नियोजन अपनाने पर प्रोत्साहन राशि 35000 रुपए से बढ़कर ₹2 लाख तथा दो बेटियों के बाद ₹1लाख कर दी गई है।
माननीय मुख्यमंत्री द्वारा पंचायती राज संस्थाओं को सुदृढ़ करने हेतु पंचायत समिति सदस्याओं तथा नगर निकायों के प्रतिनिधियों के मानदेय में भी बढ़ोतरी की है । उन्होंने कहा कि मनरेगा में जो दिहाड़ी 240 से बड़ाकर 300 रु की गई है वह मनरेगा योजना में काम कर रहे मजदूरों के लिए वरदान साबित होगी।
इस बैठक के दौरान प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रचार सामग्री भी स्थानीय जनता को आवंटित गई तथा प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के फार्म भी भरे गए जिनके द्वारा पात्र महिलाओं को ₹1500 दिए जाएंगे।
इस बैठक के दौरान स्थानीय पंचायत प्रधान अरविंद ठाकुर, वार्ड मेंबर मुकेश ठाकुर, पुष्पा देवी वार्ड मेंबर , वार्ड मेंबर सुमन देवी , चंद्रशेखर शर्मा ब्लॉक महासचिव , अभिषेक राणा एनएसयूआई तथा स्थानीय पंचायत के लोग उपस्थित रहे।
Post Views: 537