राजीव गांधी स्टडी सर्किल हिमाचल प्रदेश इकाई द्वारा दो दिवसीय क्रिकेट लीग का आयोजन

 शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :-   राजीव गांधी स्टडी सर्किल, हिमाचल प्रदेश इकाई द्वारा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, समरहिल के खेल मैदान में दो दिवसीय “राजीव गांधी स्पोर्ट्स क्रिकेट लीग” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  गोपाल शर्मा (IAS), OSD मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश ने किया।

 

उद्घाटन अवसर पर श्री शर्मा ने युवाओं से खेलों में सक्रिय भागीदारी के माध्यम से टीम भावना,अनुशासन और नेतृत्व क्षमता विकसित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी जी ने सदैव युवाओं को राष्ट्र निर्माण की मुख्य शक्ति माना और उनकी नीतियाँ आज भी युवाओं को प्रेरित करती हैं।

इस अवसर पर राजीव गांधी स्टडी सर्किल के राज्य छात्र प्रमुख यासीन बट्ट ने कहा की लीग का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के माध्यम से संगठनात्मक एकता को सुदृढ़ करना, युवाओ को नशे से दूर रखना है और बेहतर समाज को बनाने मे अपनी भूमिका सुनिश्चित करना है!

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की 20 से अधिक टीमे भाग ले रही है, इस दौरान गोपाल शर्मा के साथ नशा निवारण बोर्ड के Co Convenor संजय भारद्वाज, Prof. SL कौशल, शमशेर राठौर, Assistent Director Physical Education, मनीष सर, रतन, सौरव, अदार्श, साहिल, रपिंदर, सुमित, अमन, पुनीत, अंकित झामटा, शिवांश, अंकुश, दिनेश, साहिल राणा, निशंत सहित विभिन्न विभागों के शोधार्थी उपस्तिथ रहे!