एस एफ आई संध्याकालीन विभाग अध्ययन परिसर इकाई के अध्यक्ष सौरभ शर्मा व प्रवेश ठाकुर बने सचिव

शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :-  एस एफ आई HPUDES इकाई का 36वां सम्मेलन सम्पन्न हुआ , जिसमें इकाई अध्यक्ष सौरभ शर्मा व इकाई सचिव प्रवेश ठाकुर को चुना गया । सम्मेलन में 17 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया ।

 

सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए ज़िला सचिव पवन कुमार ने कहा कि वर्तमान के अंदर किस तरह से प्रदेश के अंदर जातीय उत्पीड़न के मामले बढ़ते जा रहे है व आए दिन प्रदेश भर से दलितों के साथ हिंसा के मामले सामने आ रहे है ।

साथ ही प्रदेश में महिलाओं की राजनीतिक स्थिति पर बात रखते हुए कहा कि विधानसभा के अंदर केवल 3 महिलाएं विधायक है । और आए दिन देश भर में महिलाओं के साथ उत्पीड़न के मामले सामने आ रहे है।

प्रतिदिन 88 महिलाओं के साथ भारत के अन्दर बलात्कार होते है । देश के अन्दर युवाओं की स्थिति पर कहा कि भारत 123 देशों में से बेरोज़गारी के क्रमांक में 102 नंबर पर पहुंच गया है ।

सम्मेलन के समक्ष नई शिक्षा नीति 2020 के विरोध में , छात्र संघ चुनाव बहाल करने को लेकर , महिला उत्पीड़न के खिलाफ व उच्च शिक्षा में छात्राओं की स्थिति आदि विषयों पर प्रस्ताव रखे गए , जिन्हें सम्मेलन ने सर्वसम्मति से पास कर दिया ।

 

इकाई सचिव प्रवेश ठाकुर ने अपने संबोधन में भविष्य की योजनाओं और आगामी कार्यों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि आने वाले समय में महाविद्यालय परिसर के अंदर एक व्यापक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।

 

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह रहेगा कि कॉलेज की अधिक से अधिक छात्राओं को संगठन से जोड़ा जाए ताकि संगठन की जड़ें और मजबूत हो सकें।

उन्होंने यह भी कहा कि संगठन केवल सदस्यता तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि कॉलेज कैंपस में छात्र-हितों और छात्राओं की मांगों को लेकर एक सशक्त आवाज़ उठाई जाएगी। इसके लिए छात्राओं को एकजुट किया जाएगा तथा उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा।

प्रवेश ठाकुर ने आगे कहा कि संगठन का लक्ष्य है कि महाविद्यालय में एक सकारात्मक और संघर्षशील वातावरण तैयार किया जाए, जहाँ हर छात्रा अपनी समस्याओं को खुलकर रख सके और उनका समाधान संगठित रूप से किया जा सके। इसके अंतर्गत छात्राओं की शैक्षणिक, सामाजिक और बुनियादी जरूरतों से संबंधित मुद्दों पर भी कार्य किया जाएगा।

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि संगठन आने वाले समय में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम, सेमिनार, और चर्चा सत्रों का आयोजन करेगा, जिससे छात्राओं में नेतृत्व क्षमता का विकास हो सके और वे समाज में अपनी भूमिका को सशक्त रूप से निभा सकें।

अंत में इकाई सचिव ने यह भी कहा कि संगठन सदैव छात्राओं की आवाज़ बनेगा और महाविद्यालय में एक समानता, सहयोग और प्रगतिशीलता की भावना को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

अंत में इकाई अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने कहा कि हम कैंपस के अंदर छात्र मांगों को लेकर छात्राओं को लामबंद करेंगे और उन मुद्दों को लेकर आंदोलन करेंगे ।