राजीव गांधी स्पोर्ट्स क्रिकेट लीग के दूसरे दिन रोमांचक मुकाबले

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  राजीव गांधी स्टडी सर्कल हिमाचल प्रदेश इकाई द्वारा आयोजित राजीव गांधी स्पोर्ट्स क्रिकेट लीग के दूसरे दिन के मुकाबले उत्साहपूर्ण रहे। पहले मैच में Nirmand टीम ने HPU11 को 9 विकेट से हराकर जीत दर्ज की।

 

वहीं पहले सेमीफाइनल मे HPU campus ने Sumerhill 11 38 रन से हराकर फाइनल मे प्रवेश किया |

 

इस प्रतियोगिता में कुल 25 टीमें भाग ले रही हैं द्वितीय राउंड मे कुल 12 टीमे पहुंची थी। दूसरे दिन के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि राहुल राव रहे, जबकि  ललित चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

 

अपने संबोधन में राहुल राव ने युवाओं से नशे से दूर रहने और खेलों को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से हम  राजीव गांधी के “Idea of India” — एक प्रगतिशील, सशक्त और युवा भारत — को आगे बढ़ा सकते हैं।

 

इस दौरान जोगिंदर धीमान, भवानी, शमशेर राठौर सहित विभिन्न विभागों के शोधार्थी मौजूद रहे |