खाने में मिलेट्स, हर्ब एवं औषधीय पौधों का प्रयोग, वेस्ट मैनेजमेंट, ऊर्जा एवं जल संरक्षण पर कार्यशाला का आयोजन

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- सतत विकास हेतु जीवन शैली विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर में किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्यातिथि डिप्टी डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन एलिमेंट्री कमल किशोर भारती ने किया।

 

स्थानीय स्कूल की प्रधानाचार्य पूनम चौहान ने डिप्टी डायरेक्टर महोदय को बुके देकर सम्मानित किया । इस कार्यशाला में मुख्य रूप से मिलेट्स (श्री अन्न) के उपयोग से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, हर्ब व औषधीय पौधों का दैनिक जीवन में महत्व, कचरा प्रबंधन , ऊर्जा संरक्षण तथा जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विषय विशेषज्ञ मंजरी वी महाजन तथा विमला देवी द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

 

कार्यशाला में वक्ताओं ने बताया कि मिलेट्स पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं और इनका सेवन न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है बल्कि पर्यावरण के संरक्षण में भी सहायक है।

 

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि औषधीय पौधों एवं जड़ी-बूटियों के प्रयोग से प्राकृतिक चिकित्सा को बढ़ावा दिया जा सकता है। सत्र के दौरान प्रतिभागियों ने कचरे को पृथक करने, ऊर्जा की बचत के उपायों तथा वर्षा जल संचयन जैसी तकनीकों की जानकारी प्राप्त की।

 

 

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि वे अपने दैनिक जीवन में पर्यावरण संरक्षण के इन उपायों को अपनाएंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे। कार्यशाला का संचालन जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम द्वारा किया गया ।

 

विशेष बात यह रही कि इस कार्यशाला में जिला हमीरपुर के 125 सरकारी व निजी स्कूलों के इको क्लब प्रभारियों ने भाग लिया।