



भोरंज/हमीरपुर :- लोक निर्माण विभाग के समीरपुर उपमंडल के अंतर्गत कांगू दा गलू-कलाहू सड़क के मरम्मत कार्य के चलते इस सड़क पर यातायात 15 नवंबर तक बंद किया गया है।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए एसडीएम शशिपाल शर्मा ने बताया कि कांगू दा गलू-कलाहू सड़क के मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही 15 नवंबर तक बंद की गई है।


उन्होंने बताया कि इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक भरेड़ी से चंबोह, अवाह देवी-कमलू बडू सड़क या कलाहू मोड़ से चंबोह, अवाहदेवी-कमलू बडू सड़क या कलाहू मोड़ से हनोह, भरेड़ी, कमलू बडू सड़क से आवाजाही कर सकते हैं। उन्होंने सभी वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।



Post Views: 127

















Total Users : 115016
Total views : 173590