



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- महाशिवरात्रि पर्व पर महिलाओं के विशिष्ट दिवस पर मातृशक्ति को संबोधित करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत सह मंत्री पंकज भारतीय ने उन्हे सनातन का सशक्त आधार बताया।
हमीरपुर के करेर गाँव में बजरंग दल बड़सर प्रखण्ड द्वारा आयोजित एक भव्य कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय ने कहा कि यह सर्व विदित सत्य हैं कि धर्म का प्रचार, प्रसार और धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले आयोजनों में 90 प्रतिशत से अधिक कि भागीधारी मातृशक्ति कि होती हैं।
माँ ही बच्चे कि प्रथम गुरु और संस्कार शाला की जनक होती हैं। जैसा एक माँ अपने बालक को बनाना चाहेगी, वैसा बालक बनेगा। जीजाबाई ने शिवाजी महाराज में शुरू से ही देशभक्ति और धर्म के प्रति सकारात्मक भाव भरा था और उसी का प्रमाण है कि शिवाजी वो योद्धा बन कर निखर जिसने अपने जीवन में 200 से अधिक युद्ध किए और सब में विजय प्राप्त की ।

उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण सनातन और हिन्दू धर्म में आस्था रखने वालों के लिए एक विजयी पर्व कि अनुभूति हैं, परंतु अभी पुनर्निर्माण कि प्रक्रिया थमी नहीं हैं। अयोध्या के बाद काशी और मथुरा जोकि सनातनियों की आस्था के बड़े प्रतीक हैं, उन्हे पुनः स्थापित करना बाकी हैं ।
इसके लिए सही सनातनियों को तैयार रहना होगा। इस अवसर पर उन्होंने अपने आस पास घूम रहे विधर्मियों से भी सचेत रहने का आह्वान किया जो छदम भेष में समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहाँ कि बजरंग दल समय समय पर समाज में जागरण के कार्यक्रम करता रहता हैं और इसी क्रम में आज के कार्यक्रम का आयोजन बड़सर प्रखण्ड बजरंग दल ने सयोंजक धीरज शर्मा के नेतृत्व में किया हैं । इस अवसर पर बजरंग दल ने क्षेत्र के विभिन्न भागों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे स्वयं सहायता समूह, स्वयंसेवी संगठनों और विशिस्ट महानुभावों को सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत करेर की प्रधान अमित शर्मा, कैप्टन भगवान दास, कैप्टन कश्मीर सिंह, कैप्टन जोगिंदर पुल, कैप्टन हेम राज, कैप्टन मदन लाल, राम प्रकाश, संजय शर्मा, हरबंस लाल, प्रीतम चंद, पृथ्वी चंद, शमशेर सिंह पटयाल, बाबू राम, पंडित बांका राम, पंडित गंगा राम, मूलराज, जगदीश चंद, सुख राम, पुरषोतम चंद सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Post Views: 264



















Total Users : 115125
Total views : 173760