



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- भोटा की ओर जा रही एक PB11DE2204 नंबर की गाड़ी बीती रात टियाला दे घाट के पास अचानक नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे पहाड़ी से टकरा गई।

सौभाग्य से इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, किंतु वाहन को गंभीर क्षति पहुँची है।



स्थानीय लोगों ने बताया कि वाहन तेज़ मोड़ पर फिसलने के कारण अनियंत्रित हुआ।




प्रशासन से अपील है कि ऐसे खतरनाक मोड़ों पर चेतावनी संकेतक और सुरक्षा उपायों को और सुदृढ़ किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

Post Views: 162

















Total Users : 115016
Total views : 173590