



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यान्वयन के 25 वर्ष पूर्ण होने के सम्बन्ध में पी० डब्ल्यू ० डी ० वृत्त कार्यालय हमीरपुर में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें विभाग के मुख्य अभियंता ई० विजय चौधरी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की उपलब्धियों पर संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया । उन्होंने पीएमजीएसवाई की वर्तमान स्थिति तथा इस योजना के अंतर्गत सुविधाएँ प्रदान करने संबंधी भविष्य की रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा की ।
491 करोड़ की लागत से कुल 193 कार्य किये गए । पुलों का निर्माण कार्य प्रगति पर – ई० विजय चौधरी



उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत वर्ष 2000 से 2025 तक जिला हमीरपुर में 491 करोड़ की लागत से कुल 193 कार्य किये गए हैं जिस में से 166 कार्य पूर्ण किये जा चुके हैं। इस योजना के अंतर्गत जिला हमीरपुर में कुल 181 सड़कों तथा 12 पुलों का निर्माण कार्य सम्मिलित है । उन्होने बताया कि 12 पुलों में से 06 पुलों का निर्माण कार्य अभी चल रहा है ।




उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना 25 दिसंबर 2000 को शुरू की गई थी। यह एक केंद्र प्रायोजित योजना है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली सभी मौसम बाली सड़कें बनाना है। इसका लक्ष्य ग्रामीण आबादी की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार करना है तथा बाज़ार, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और अन्य बुनियादी सुविधाओं तक उनकी पहुंच बढ़ाना है।

उन्होंने बताया कि पीएमजीएसवाई ने शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा सुविधाओं तक पहुँच में खासा सुधार किया है कृषि और गैर-कृषि दोनों क्षेत्रों में रोजगार पैदा किए हैं और किसानों को अपनी उपज के बेहतर मूल्य प्राप्त करने में सक्षम बनाया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के प्रथम चरण वर्ष 2000 में शुरू हुआ जिसमें लोक निर्माण विभाग जिला हमीरपुर के अंतर्गत 151 सड़कों तथा 6 पुलों के कार्य स्वीकृत हुए है। सड़को की कुल लम्बाई 760 किलोमीटर है। इन कार्यों के निर्माण के लिए 218 करोड़ रूपये खर्च किये गए है। इन सड़को के निर्माण से एक हज़ार से ज्यादा आबादी वाले 13 गावों, पाच सौ से ज्यादा आबादी वाले 40 गावों और ढाई सौ से ज्यादा आबादी वाले 120 गावों, तथा ढाई सौ से कम आबादी वाले 187 गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ा गया है तथा इन सभी कार्यों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। इसी तरह द्वितीय चरण में 9 सडकों जिनकी लम्बाई 80 किलोमीटर है को उन्नत किया गया है जिसके लिए 62 करोड़ रूपये खर्च किये गए है। इन सभी कार्यो का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। तृतीय चरण में 21 सड़कों जिनकी लम्बाई 178 किलोमीटर है तथा 6 पुलों को उन्नत करने के लिए 211 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गए है इन सभी सड़को का 75 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा लगभग 95 करोड़ की धनराशि खर्च कर ली गयी है। पुलों के सभी कार्य प्रगृति पर हैं।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने 11 सितंबर 2024 को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण को मंजूरी दी। जिसके अंतर्गत जिला हमीरपुर में 02 सड़कों का निर्माण किया जाएगा जिनकी लम्बाई 7 किलोमीटर है तथा इन सड़को के निर्माण के लिए 11 करोड़ की धनराशि स्वीकृति के लिए भेजी गयी है।
उन्होंने बताया कि पीएमजीएसवाई सड़को का नवीनीकरण वर्ष 2016-2017 से वर्ष 2021-2022 तक प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन के अंतर्गत 182 किलोमीटर सड़को का नवीनीकरण किया गया है। पोस्ट डी.एल.पी के अंतर्गत वर्ष 2024-2025 में 20 किलोमीटर सड़को तथा 2025-2026 में 10 किलोमीटर सड़को का नवीनीकरण किया गया है।
उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जिला हमीरपुर के सभी गावों को शत-प्रतिशत सड़कों से जोड़ने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो भी गावं अभी भी सड़कों से नहीं जुड़े हैं वहां के ग्रामीण भूमि दान कर पीएमजीएसवाई योजना से लाभ लेकर सड़कों से जुड़ सकते हैं ।

बैठक में अधीक्षण अभियंता ई. दिनकर शर्मा , वृत्त कार्यालय के सहायक अभियंता ई. गुरबीर सिंह सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे ।















Total Users : 115017
Total views : 173591