



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) हमीरपुर में अंतिम वर्ष के छात्रों को रोजगार मुहैया कराने के लिए कंपनियों ने दस्तक देनी शुरू कर दी है और इस बार भी संस्थान के छात्रों को देश-प्रसिद्ध की प्रसिद्ध होटल कंपनियों में प्लेसमेंट मिल रही है। संस्थान के विभागाध्यक्ष पुनीत बंटा ने बताया कि इस बार वर्ष 2023-26 बैच के अंतिम वर्ष के छात्रों के साक्षात्कार लिए जा रहे हैं।
छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए आयोजित की जाती हैं कई गतिविधियां एवं प्रतियोगिताएं



उन्होंने बताया कि ताज होटल ग्रुप में रोजगार के लिए संस्थान के 32 छात्रों और ओबरोय होटल के लिए 18 छात्रों के साक्षात्कार लिए गए। इनमें से ओबरोय होटल ने 6 छात्रों को ऑॅफर लैटर दिए व होटल ताज का रिजल्ट आना अभी बाकी है।



पुनीत बंटा ने बताया कि इस बार नवंबर-दिसंबर में ओबरॉय होटल एंड रिजॉर्ट, विवांता वाए ताज, रास होटल, सर्टिलिंग होलिडेज, नील होस्पिटैलिटी, जस्टा होटल एण्ड रिजॉट, दा सूर्या, आर.के. एसोसिएट एंड होटलियर प्राइवेट लिमिटेड, बर्गर सिंह, अरविंद फैशन, दिल्ली डयूटी फ्री, अमरितारा होटल एण्ड रिजॉर्ट, मैकडोनल्ड्स नार्थ एण्ड ईस्ट इंडिया, बीकानेरवाला, हयात, रेडिसन ब्लू और अन्य कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आ रही हैं।
पुनीत बंटा ने बताया कि संस्थान के छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए नियमित रूप से कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं, जिनसे उन्हें प्लेसमेंट मंे भी काफी मदद मिलती हैं। इसी क्रम में बीते एक सप्ताह के दौरान कई प्रतियोगिताओं व रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया, जिनमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

‘बडिंग शैफ प्रतियोगिता सीजन-2’ की पहली श्रेणी में हिमाचली स्नैक्स प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें कुल 16 टीमों ने भाग लिया। इनमें से 8 टीमों का अगले दौर ‘बेक इट बेस्ट चैलेंज’ के लिए चयन हुआ। इन 8 टीमों में प्रियांशु शर्मा, सागर वीका, रणवीर सिंह, शिवम ठाकुर, राहुल ठाकुर, मोदित ठाकुर, परी़िक्षत ठाकुर, सुजल कुमार, निहारिका शर्मा, चेतन शर्मा, आयुष, अजीत प्रशर, श्रेजल जम्वाल व कमला ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में इन 8 टीमों में से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 3 टीमों में प्रियांशु शर्मा, सागर वीका, रणवीर सिंह, शिवम ठाकुर, निहारिका शर्मा व चेतन शर्मा शामिल रहे। इन्होंने विभिन्न संस्थानों में होने वाली प्रतियोगिताओं में आई.एच.एम. हमीरपुर का प्रतिनिधित्व किया। प्रियांशु शर्मा व सागर वीका ने शिमला में आयोजित बेहतर रसोई पाक कला प्रतियोगिता सीजन-7 में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इशिता अरुण और मेहुल ने शिमला में आयोजित एन्जों गृह व्यवस्था ओलंपियाड में तीसरा स्थान प्राप्त किया। ये छात्र फाइनल राउंड के लिए मुंबई जाएंगे।
इसके साथ ही संस्थान में ‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’ विषय निबंध लेखन, लघु फिल्म व नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इन गतिविधियों में राहुल ठाकुर, अभिषेक और शुभम ठाकुर ने प्रथम, दीपक, मेहुल राणा व मुनिंदर कुमार ने द्वितीय और मोदित ठाकुर व प्रियाशंु शर्मा तृतीय स्थान हासिल किए।
संस्थान में 30 अक्तूबर को रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों व कर्मचारियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। एचआईवी एवं एड्स विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिनमें वंश प्रथम, सागर वीका द्वितीय और शुभम ठाकुर तृतीय रहे।
इन सभी प्रतियोगिताओं व गतिविधियों का आयोजन संस्थान के प्राचार्य के मार्गदर्शन, विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकों की देख-रेख व छात्रों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। संस्थान के प्राचार्य ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं व गतिविधियां छात्रों के संपूर्ण विकास को निखारती हैं व उन्हें भविष्य में अधिक सफल होने के लिए मदद व प्रेरित करती हैं।

इन सभी प्रतियोगिताओं व गतिविधियों के कारण ही आई.एच.एम. हमीरपुर की प्लेसमैंट का परिणाम हर बार 100 प्रतिशत रहता है तथा इस बार भी यह दर 100 प्रतिशत करने के लिए अग्रसर है।















Total Users : 115017
Total views : 173591