द मैग्नेट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर में 14 नवम्बर को बाल दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों के लिए अनेक प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

 

कार्यक्रम का आरम्भ प्रार्थना एवं जवाहर लाल नेहरू जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया। इस अवसर पर स्कूल में चित्रकला, खेलकूद, नृत्य प्रतियोगिता आदि आयोजित की गई। जिनमें छात्रों ने बढ़चढ़कर उत्साहपूर्वक भाग लिया।

 

बच्चों ने अपने हुनर और कल्पनाशक्ति से सभी को प्रभावित किया। विजयी छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए गए। अंत में बच्चों को मिठाइयाँ बाँटी।

 

बाल दिवस का समारोह बच्चों के लिए यादगार बना और सभी ने आनंद लिया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य अरूण कुमार चौहान ने सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएँ दी।