11 मार्च को हमीरपुर में नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का शिलान्यास करेंगे अनुराग ठाकुर : देशराज शर्मा

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  भारतीय जनता पार्टी हमीरपुर के जिलाध्यक्ष देशराज शर्मा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के कुशल नेतृत्व में जिला हमीरपुर को एक और नई उपलब्धि मिलने जा रही है। उन्होंने बताया कि आगामी 11 मार्च को केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर अणु में 200 करोड़ की लागत से बनने जा रहे नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के नए भवन का शिलान्यास करेंगे।
जिलाध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के इस महत्वकांक्षी प्रयास से न केवल शिक्षा बल्कि खेल क्षेत्र में भी जिला हमीरपुर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर सिरमौर बनेगा।
उन्होंने कहा कहा कि अनुराग ठाकुर ने अपने संसदीय क्षेत्र में अथक विकास करवाया है चाहे बात स्पोर्ट्स की हो, स्वास्थ्य क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज, एम्स,पीजी आई सैटेलाइट सेंटर ,रोड कनेक्टिविटी में फोरलेन,शिक्षा क्षेत्र में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज ,सेंट्रल यूनिवर्सिटी , ऊना में बल्क ड्रग पार्क की हो सांसद ने क्षेत्र में अथाह विकास करवाया है जिसका क्षेत्र की जनता को भरपूर लाभ मिल रहा है।
महिला दिवस पर एलपीजी सिलेंडर पर ₹100 कम करने पर जाताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार
जिलाध्यक्ष ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार प्रकट करते हैं जिन्होने महिला दिवस पर महिलाओं को एलपीजी सिलेंडर के दामों में रुपए 100 को कम करके देश की करोड़ों महिलाओं को उनके परिवार चलाने के लिए आर्थिक मदद की है।
जिलाध्यक्ष देश राज शर्मा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा हिमाचल प्रदेश के लिए  विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओं के लिए दिए गए 4 हजार करोड़ करोड़ में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए विशेष तौर पर 3 हजार करोड़ की सौगात मिली है। साथ ही हमीरपुर शहर में एक रिंग रोड भी विकास के  नए अध्याय की शुरुआत है।