हिम अकादमी स्कूल में बाल दिवस पर नन्हे सितारों की चमक खेलों के संग मना उल्लास का उत्सव

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  हिम अकादमी पब्लिक स्कूल में 14 नवंबर को बाल दिवस बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन प्रो. आर.सी. लखनपाल, वाइस चेयरपर्सन  चंद्रप्रभा लखनपाल, प्रधानाचार्या डुगनेड़ा वनिता गुप्ता, मुख्य अध्यापिका कंचन लखनपाल उपस्थित रहे।

 

उन्होंने नेहरू जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।कार्यक्रम में बाल वाटिका-1 से कक्षा दूसरी तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न रोचक खेल गतिविधियों में भाग लेकर अपने कौशल एवं उत्साह का शानदार प्रदर्शन किया।

 

बाल वाटिका 1 (Bal Vatika 1) के लिए बाल बैलेंस विद ग्लास और 15 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। बाल वाटिका दो (Bal Vatika 2) के लिए बाल पासिंग और 20 मीटर रेस रखी गई। बाल वाटिका तीन (Bal Vatika 3) के नन्हे-मुन्नों ने पिक एंड ड्रॉप तथा 20 मीटर रेस में अपनी फुर्ती और एकाग्रता का शानदार प्रदर्शन किया।

वहीं कक्षा पहली के बच्चों के लिए बॉडी बैलेंस एक्टिविटी, टनल रेस और 30 मीटर रेस का आयोजन किया गया। कक्षा दूसरी के विद्यार्थियों ने बॉल रोलिंग और ऑब्सटेकल रेस में भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का परिचय दिया।

कार्यक्रम का सफल संचालन खेल विभाग की टीम और कक्षा बाल वाटिका से कक्षा दूसरी की अध्यापिकाओं द्वारा किया गया, तथा इस समूची गतिविधि की इंचार्ज (प्रभारी) सुमन रहीं।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रांगण बच्चों की हंसी, उत्साह और जोश से गूंज उठा। मुख्य अतिथियों ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें जीवन में सदैव उत्साही एवं सकारात्मक बने रहने का संदेश दिया।

 

 

 

यह दिन नन्हे-मुन्नों के लिए आनंद, खेल और सीख का सुंदर संगम साबित हुआ।