



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- राज राजेश्वरी कालेज शिक्षा महाविद्यालय भोटा, हमीरपुर में बाल दिवस के अवसर पर व्याख्यान का कार्यक्रम किया गया व्याख्यान में बीÛ एडÛ, डीÛ एलÛ एडÛ तथा बीÛ ए Û के विद्यार्थियों और प्रशिक्षु अध्यापकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
जिसमें विद्यार्थियों ने कविता, भाषण प्रतियोगिता, एकल गायन में भाग लिया। व्याख्यान के दौरान उन्होने पंडित जवाहर लाल नेहरू के बारे में बताया कि वो विदेशों में पढ़े परन्तु दिल हिन्दोस्तान में था वे महात्मा गांधी जी को अपना गुरू मानते थे।


उन्होने महात्मा गांधी जी के साथ मिलकर आन्दोलन में बढ़ चढ़ कर भाग लिया था। उन्होने बताया कि बच्चे भारत के फूल हैं।



काॅलेज प्राचार्य डाÛ राज कुमार धीमान जी ने बीÛ एडÛ की मान्यता के लिए आए हुए प्रोÛ डाÛ कुलदीप सिंह कटोच जी का स्वागत किया तथा काॅलेज सेक्रेट्रªी कुलबीर सिंह ठाकुर, अध्यापक वर्ग व छात्रों का स्वागत किया तथा नेहरू जी के जन्मदिन पर बधाई दी और छात्रों के लिए कहा कि सच्चे रहें तो किसी भी मंजिल को प्राप्त कर सकते हैं।
प्रोÛ डाÛ कुलदीप सिंह कटोच ने मंच पर पधार कर सभी को बाल दिवस की बधाई दी। उन्होने कहा भारत को आगे बढ़ाने के लिए अपनी मंजिल को पाने की कोशिश करते रहें। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ज्योत द्वितीय स्थान अदिति शर्मा व तृृतीय स्थान तमन्ना ने प्राप्त किया।

इसके पश्चात फन गेम्स भी करवाई गईं। इस अवसर पर काॅलेज प्राचार्य डाÛ राज कुमार धीमान, सेक्रेट्रªी कुलबीर सिंह ठाकुर तथा समस्त अध्यापक वर्ग उपस्थित रहा।
















Total Users : 115017
Total views : 173591